अब धोनी की जगह खेलेंगे ऋषभ पंत!

बड़ा बदलाव

  • वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट ही तीनों सीरीज में रहेंगे कप्तान
  • एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने किया टीम का ऐलान 
  • बुमराह को वनडे और टी20 से दिया गया आराम 
  • जबकि टेस्ट टीम के लिए वापस लौटेंगे
  • भारतीय टीम का वेस्ट इंडीज दौरा तीन अगस्त से, खेलेंगे तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच 

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज रविवार को किया गया। यहां टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत विकेट कीपर होंगे, जबकि कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे। वहीं, टेस्ट में ऋद्धिमान साहा को पंत के साथ एक्स्ट्रा विकेट कीपर के तौर पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहां एक दिन पहले ही साफ कर दिया कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो विराट कोहली ने आराम से इनकार किया था। 
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में बैठक के बाद टीम का ऐलान किया। इस मीटिंग में कप्तान विराट कोहली ने भी हिस्सा लिया। पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अलावा दौरे में वनडे और टी20 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम मिला है। ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। टेस्ट टीम में शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, बुमराह को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। 
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी। 
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी। 
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। 
भारतीय टीम के वेस्ट इंडीज दौरे की शुरुआत तीन अगस्त से होगी। टीम इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला और दूसरा टी20 मैच क्रमश: 3 और 4 अगस्त को सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड (लॉन्डरहिल, फ्लोरिडा) पर खेला जाएगा, जबकि तीसरा मैच 6 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम (गयाना) में होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 11 और 14 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद) मैदान पर खेला जाएगा। पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त के बीच यहां विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से सबीना पार्क जमैका में शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here