आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में ‘थरूर’ पर लटकेगी तलवार!

देश का हाई प्रोफाइल केस

  • सुनंदा पुष्कर मामले में सुनवाई के दौरान के भाई आशीष दास ने अदालत में दिया बयान  
  • कहा, वह (सुनंदा) शादीशुदा जिंदगी से खुश थीं लेकिन अपने आखिरी दिनों में वह बहुत परेशान हुईं

नई दिल्ली: देश के हाई प्रोफाइल सुनंदा पुष्कर मामले की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में चल रही है। आज सुनवाई के दौरान अदालत में सुनंदा के भाई आशीष दास ने बयान दिया कि वह (सुनंदा) शादीशुदा जिंदगी से खुश थीं लेकिन अपने आखिरी दिनों में वह बहुत परेशान हुईं, लेकिन वह कभी भी आत्महत्या करने के बारे में नहीं सोच सकती थीं। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अदालत से शशि थरूर के खिलाफ धारा 498ए और 306 के तहत आरोप तय करने का आग्रह किया है। 
गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर आरोपी है। बिजनेस में अलग पहचान बना चुकीं सुनंदा पुष्कर का नाम चर्चा में तब आया जब वर्ष 2010 में उनकी शादी कांग्रेस नेता शशि थरूर से हुई। शादी के बाद 17 जनवरी, 2014 को सुनंदा का शव दिल्ली के लीला पैलेस होटल में मिला। खास बात यह है कि सुनंदा की मौत की सूचना पुलिस को शशि थरूर ने ही दी थी। शरूर ने बताया था कि सुनंदा सो रही थीं, काफी देर तक जगाने पर भी जब वह नहीं उठीं तो शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here