फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से धमाका, 13 की मौत

धुले। महाराष्ट्र के धुले जिले में आज शनिवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में गैस सिलेंडरों में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। हादसे में 58 लोग घायल हुए हैं। 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिरपुर तालुका के वाघदी गांव में रुमिट केमसिंथ प्राइवेट लिमिटेड केमिकल इकाई में आज सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर धमाका हुआ। उस समय वहां कम से कम 100 कर्मी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि फैक्ट्री में कई सिलेंडर फटे हैं। अभी तक पुलिस और बचाव कर्मी आठ शवों को बाहर निकाल चुके हैं। बचाव कार्य जारी है।’ पुलिस, आपदा प्रबंधन, दमकल की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। विस्फोट इतना बड़ा था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के कारण कंपनी को भी काफी नुकसान हुआ है। बचावकर्मी मलबे को निकालने के काम में जुटे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फैक्ट्री में विस्फोट में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here