देहरादून : बारिश के साथ ही बढ़ने लगा डेंगू का खतरा, एक दिन में आठ हजार जगहों पर मिला लार्वा…

देहरादून। राजधानी देहरादून बारिश बढ़ने के साथ ही डेंगू मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम को आठ हजार जगहों पर लार्वा मिला था। जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया है। एक दिन में इतना लार्वा मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई वॉलेंटियर्स की टीम ने शिवलोक कॉलोनी, बद्रीश कॉलोनी, ब्राह्मणवाला, श्यामपुर, पुलिस लाइन, भंडारी बाग, आमवाला, देहराखास व रायपुर बस्ती में 857 घरों का भ्रमण कर 1322 साइट्स को चिह्नित कर लार्वा नष्ट किया। वहीं, रायपुर, सहसपुर, डोईवाला और शहरी क्षेत्र में 567 आशा कार्यकर्ताओं ने 20,660 घरों का भ्रमण कर 6,597 साइट्स को चिह्नित कर लार्वा नष्ट कराया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक देहरादून में बीते मंगलवार को डेंगू के 13 नए मरीज मिले हैं। दून अस्पताल में भी डेंगू के मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक डीएमएस डा. धनंजय डोभाल ने बताया कि अब डेंगू के लिए 60 से बढ़कर 70 बेड हो गए हैं।

ऐसे करें डेंगू से बचाव…

• डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
• अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
• पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
• कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
• मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
• मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
• मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
• अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here