पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

  • पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ बन सकते हैं नये मुख्यमंत्री

चंडीगढ़। षड्यंत्रकारियों ने देश को दीमक की तरह चाटकर खोखला कर दिया है। इसका कहीं न कहीं आमजन पर फर्क पड़ रहा है। चाहे उत्तराखंड हो, चाहे गुजरात हो अब पंजाब। सब जगह असंतुष्टों की वजह से मुख्यमंत्रियों को कुर्सी गंवानी पड़ी। इससे राज्यों का पहिया थमा है। पंजाब में भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच शनिवार को पंजाब के विधायकों की मीटिंग बुलाई गई थी। इससे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की। इसके बाद राजभवन पहुंचे और अपना त्यागपत्र सौंप दिया। सूत्रों के अनुसार, वे पार्टी को भी जल्द ही अलविदा कह सकते हैं। उनके बेटे रणइंदर सिंह ने ट्वीट कर कैप्टन के इस्तीफे की पुष्टि की। विधायक दल की बैठक के मद्देनजर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी हाईकमान ने चेन्नई से चंडीगढ़ बुला लिया है। कुछ देर पहले ही जाखड़ ने ट्वीट कर राहुल गांधी के पंजाब संबंधी फैसले का स्वागत किया था। हालांकि ट्वीट में उन्होंने फैसले के बारे में खुल कर कुछ नहीं लिखा। वहीं, जाखड़ को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम पांच बजे कांग्रेस भवन में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा और कैप्टन के स्थान पर जाखड़ मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here