छोटे ने बड़े भाई को शराब पीने से टोका, नहीं माना और…!

जिम्मेदार कौन ?

  • बड़े भाई के हमले से बचाव में छोटे भाई ने लकड़ी से किया वार तो अस्पताल में बड़े ने दम तोड़ा 
  • कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां गांव में शराब के कारण बर्बाद हुआ हंसता—खेलता परिवार  

हरिद्वार। शराब के कारण हंसते—खेलते परिवार बर्बाद हो रहे हैं। रोज ही ऐसी कई घटनायें सामने आ रही हैं। ताजी घटना कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां गांव की है। जहां छोटे भाई ने बड़े भाई को शराब पीने से टोका तो दोनों की बीच झगड़ा हो गया और बड़े भाई ने  छोटे पर हमला बोल दिया। अपने बचाव में छोटे भाई ने भी एक लकड़ी उठाकर उसके सिर में मार दी जिससे वह घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान आज मंगलवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार जमालपुर कलां निवासी प्रवीण हलवाई का काम करता था। सोमवार देर रात वह शराब पीकर घर लौटा था और झगड़ा करने लगा। छोटे भाई रोहित ने उसे टोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच प्रवीण ने रोहित पर हमला बोल दिया। रोहित ने किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर एक लकड़ी उठा ली और अपना बचाव करते हुए प्रवीण पर वार कर दिया। लकड़ी प्रवीण के सिर में और वह लहूलुहान हो गया। उसके बाद रोहित और अन्य परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आज मंगलवार तड़के तीन बजे प्रवीण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके बाद छोटा भाई घर से फरार बताया जा रहा है। कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रवीण शराब पीने का आदी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here