देहरादून से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था ट्रेन, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून। अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। अलग-अलग राज्यों से अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। देहरादून से आज अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में दूनवासी अयोध्या पहुंचकर रामलला की दर्शन करेंगे। ट्रेन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 1074 लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि राम मंदिर के दर्शन को लेकर हर किसी में खासा उत्साह दिखा। भाजपा की ओर से ऋषिकेश से आगामी 29 फरवरी को भी आस्था ट्रेन रवाना की जाएगी। इससे पहले 8 फरवरी को ऋषिकेश से एक आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना की गई थी। जिसमें देहरादून तथा पौड़ी क्षेत्र से 1344 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here