कोरोना वायरस के भय से राजधानी का एक प्रतिष्ठित स्कूल बंद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के वैश्विक असर के चलते नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल को बंद कर दिया गया है। इस स्कूल के बच्चों के अभिभावकों में भी कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल के एक बच्चे के पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं।
यहां पढ़ने वाले एक बच्चे के अभिभावकों ने बताया कि रविवार शाम सभी अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज भेजे गए थे। जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से बचने के बारे में बताया गया था। इसके बाद से अधिकतर बच्चे सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस बच्चे के पिता वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उसने अपनी क्लास के अन्य बच्चों को अपनी बर्थ डे पार्टी में बुलाया था। इसके बाद अन्य बच्चों में भी वायरस के फैलने की आशंका से मंगलवार को तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल पहुंच गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here