सुमाड़ी में एनआईटी का भूमि पूजन व शिलान्यास 19 को

देहरादून। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान एनआईटी के स्थापना कार्यक्रम को लेकर बैठक ली।
डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया कि 19 अक्टूबर को सुमाड़ी, जनपद पौड़ी में सुबह पूर्वाह्न 9ः30 बजे राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात सुबह 10ः30 बजे श्रीनगर जीएनटीआई मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम एवं जनसभा होगी।
पौड़ी जनपद में होने वाली इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री, सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल एवं पौड़ी, टिहरी एवं रुद्रप्रयाग के विधायक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान के निदेशक एवं उच्चाधिकारी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here