‘13 न्यू डिस्ट्रिक 13 न्यू डेस्टिनेशन’ सपना हो रहा साकार: सीएम

  • मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा में मीडिया से वार्ता करते हुए गिनाईं राज्य की प्राथमिकतायें

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज रविवार को विधानसभा में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ‘13 न्यू डिस्ट्रिक 13 न्यू डेस्टिनेशन’ की जो परिकल्पना है, उनके साकार होने का समय आ चुका है।  नीति आयोग की बैठक में उन्होंने अनुरोध किया कि राज्यों के स्थानीय उत्पादों को मिड डे मील में सम्मिलित किया जाना चाहिए। जब से केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना किया है। उसका किसानों में अच्छा रिस्पांस गया है, किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है। परम्परागत उत्पादन में वृद्धि हुई है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सौंग बांध का कार्य बरसात के बाद शुरू हो जायेगा। इसके लिए लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। शिलान्यास होते ही इस पर तेजी से कार्य होगा। मिशन रिस्पना टू ऋषिपर्णा के लिए भी सभी औपचारिकाताएं अन्तिम चरण में हैं। रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उसके लिए राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। होम स्टे को बढ़ावा दिया है। जो लोग सर्विस सेक्टर में आना चाहते हैं, उनके लिए क्लीयरेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा दी गई है। सरकार ने पर्यटन व सर्विस सेक्टर में राज्य को आगे बढ़ाने का जो निर्णय लिया है, उसके परिणाम आने शुरू हो गये हैं। 
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट से पहले उद्योग जगत से जो आह्वान किया, उसे उन्होंने सकारात्मक लिया है। आल वेदर रोड का कार्य पूर्ण होने, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन के निर्माण व एयर कनेक्टिविटी के और अधिक विस्तारित होने से अनेक औद्योगिक कम्पनियां उत्तराखण्ड में आयेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील में सी प्लेन के लिए आगामी तीन जुलाई को एमओयू हस्ताक्षरित होने वाला है। उसके बाद टिहरी झील में सी प्लेन का रास्ता साफ हो जायेगा। सरकार ने निर्णय लिया है कि पिथौरागढ़ के मोस्टमानू में देश भारत का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन बनाया जायेगा। यह 50 हैक्टेयर भूमि में बनाया जायेगा। इसमें लगभग 50 करोड़ रूपये खर्च होंगे। पहली किस्त में इसके लिए पांच करोड़ रूपये जारी करने वाले हैं। हमारी भविष्य की परिकल्पना है कि दुनिया भर से लोग पिथौरागढ़ में आयें और वहां की प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here