देहरादून : 11 वर्षीय बच्चे ने बनाई हवा से चलने वाली बाइक!

देहरादून। यहां छठी कक्षा के छात्र ने हवा से चलने वाली बाइक तैयार की है। इस बाइक में टायरों में भरी जाने वाली हवा का ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। छात्र के परिजनों के अनुसार बाइक बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं करती है।
आज गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोरखाली सुधार सभा पदाधिकारियों ने बाइक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बाइक बनाने वाले संत कबीर एकेडमी के 11 वर्षीय छात्र अद्वैत ने बताया कि कुछ समय पूर्व गुब्बारे में हवा भरते हुए उन्हें ऐसी बाइक बनाने का ख्याल आया, जो हवा से चलती हो। उन्होंने अपने पिता आदेश क्षेत्री की मदद से पेट्रोल और डीजल इंजन पर प्रयोग किए, लेकिन असफल रहे।
इसके बाद उन्होंने एक नया इंजन तैयार करने की योजना बनाई। कई माह की मेहनत के बाद वह ऐसा इंजन तैयार करने में कामयाब रहे, जो पूरी तरह हवा से चलता है। उन्होंने बताया कि यह एक प्रोटोटाइप इंजन है, जिसको वह ऑटो कंपनियों के साथ मिलकर बेहतर बाइक के रूप में लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि बाइक की लागत, माइलेज और प्रति किमी खर्च का अभी आकलन नहीं किया गया है। इस अवसर पर अद्वैत की मां अमृता क्षेत्री, सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, उपाध्यक्ष पूजा सुब्बा, महामंत्री गोपाल क्षेत्री, प्रभा शाह, कर्नल बीएम थापा (सेनि), कर्नल जीवन क्षेत्री (सेनि) समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here