
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार तक अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि वो जेल से लौटने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं और तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें दोबारा चुनकर नहीं भेजती है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, फिलहाल इस सवाल पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इन 6 नामों पर चर्चा तेज है और राजनीतिक गलियारों में भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इन 6 नामों में से ही किसी एक नाम पर मुहर लगेगी। साथ ही इन नामों पर मुहर लगाने वालों के लिए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी फैसले लेने वाली है।
सौरभ भारद्वाज का बयान
इस बीच सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के कोने-कोने में हो रही है। एक मुख्यमंत्री इस्तीफा देता है और कहता है कि दिल्ली की जनता मेरी ईमानदारी पर वोट करें। ऐसा आज तक नहीं हुआ। वो भी तब जबकि केंद्र सरकार ने सारी एजेंसी लगा रखी थी। दिल्ली के लोगो के अंदर ऐसी उत्सुकता है कि लोग चाहते हैं कि कल ही चुनाव हो और फिर अरविंद को मुख्यमंत्री बनाएं। मोटे तौर पर बीजेपी को लेकर जनता में तहत नाराजगी है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि सतयुग में सुना था कि राम मर्यादा के नाम पर 14 साल के लिए वनवास पर चले गए। आज केजरीवाल ने वही किया है। वो भगवान नहीं है। लेकिन सतयुग के बाद ये पहली बार हुआ है। कल अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे। इस्तीफा मंजूर होने के बाद विधायकों की बैठक होगी , जिसमें नेता चुने जाएंगे, और वो फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
दिल्ली की सीएम रेस में कौन आगे
आतिशी
सुनीता केजरीवाल
राघव चड्ढा
गोपाल राय
कैलाश गहलोत
सौरभ भारद्वाज
Your comment is awaiting moderation.
Sweet web site, super design, very clean and employ pleasant.