उत्तराखंड: 10 बच्चों के पिता ने दूसरी पत्नी को दिया था तीन तलाक, पाँच दिन बाद मिला महिला का शव

0
1

हरिद्वार।एक व्यक्ति को अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक देना भारी पड़ गया। तलाक से आहत महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अब महिला का शव बरामद कर लिया है। मृतक महिला की मां ने पति समेत ससुराल के अन्य लोगों पर बेटी को गंगनहर में कूदने के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर निवासी एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी साजिया से नौ साल पहले खुशनूद निवासी सफरपुर कोतवाली गंगनहर ने धोखा देकर निकाह किया था। खुशनूद पहले से ही शादी शुदा था और 10 बच्चे हैं। खुशनूद की पहली बीवी से उसकी 6 बेटियां और एक बेटा है। वहीं दूसरी बीवी साजिया से उससे 3 तीन बेटे हैं। यह बात उसने साजिया से छिपाई थी। इसका पता चलने पर साजिया ने विरोध जताया था।

आरोप है कि इसके बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे थे और ससुरालियों ने उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया था। जिसके बाद वह मायके में रही थी। वहीं बीती 30 मार्च को उसका पति खुशनूद उसे अपने साथ ले गया था। अगले दिन फिर से साजिया की पिटाई कर उसे घर से एक लाख की रकम लाने के लिए कहा गया। जब उसने इंकार किया तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था। मायके पक्ष की शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस ने पति खुशनूद और अन्य ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। हालांकि पुलिस उसी दिन से साजिया की गंगनहर में तलाश कर रही थी।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को साजिया का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद किया गया है। महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पति समेत अन्य पांच लोगों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है।

Enews24x7 Team

Comments are closed.