उत्तराखंड: भाई को बचाने के चक्कर में गंगा में बह गई दो बहनें, रेस्क्यू जारी

देहरादून। ऋषिकेश थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर कला गंगा नदी में स्नान कर रही दो सगी बहने भाई को बचाने के चक्कर में पानी के तेज बहाव में बह गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी हुई है।
मिलीं जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब 11:30 बजे गीता कुटीर घाट हरिपुर कला में हरिपुर कलां निवासी दो परिवारो के पांच बच्चे और एक महिला घाट से आगे गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान पानी के तेज बहाव में बह रहे अपने छोटे भाई को बचाने के चक्कर में दो बच्चियां गंगा मे बह गई। वही सूचना पर चौकी हरिपुर कला व थाना रायवाला से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा घटना के संबंध में sdrf की टीम को सूचित कर मौके पर बुलाया गया, मौके पर पुलिस तथा SDRF की टीम द्वारा नदी में बही दोनों बच्चीयों की तलाश हेतु सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बच्चियों की पहचान साक्षी (15) पुत्री अनिल निवासी हरिपुरकलां और वैष्णवी (13) पुत्री अनिल निवासी हरिपुरकलां के रूप में हुई है।
Your comment is awaiting moderation.
Nice read, I just passed this onto a colleague who was doing some research on that. And he actually bought me lunch because I found it for him smile So let me rephrase that: Thank you for lunch!