ब्रेकिंग: दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा गिरफ्तार, पुलिस ने यहां से दबोचा
नैनीताल। दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में नामजद दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बीते कई दिनों से पुलिस की पांच टीमें मुकेश बोरा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी। गौर हो कि मुकेश बोरा के खिलाफ महिला से दुष्कर्म और उसकी नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में लालकुआं कोतवाली में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इस से पहले 20 सितम्बर को आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। लेकिन जैसे ही टैक्सी ड्राइवर को इसकी भनक लगी की उसके पीछे बैठा व्यक्ति दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा है। आरोपी टैक्सी छोड़ कर भाग गया। अब 23 दिन बाद पुलिस ने आरोपी बोरा को उत्तर प्रदेश से दबोचा है। पुलिस टीम मुकेश बोरा के घर की कुर्की भी कर चुकी है। एसओजी सहित पुलिस की 7 टीमें मुकेश बोरा की तलाश कर रही थी।