उत्तराखंड में बारिश से बरसी ‘सौगात’!

अगले 12 घंटों के दौरान ओले गिरने और तेज रफ्तार आंधी चलने का अनुमान

देहरादून। आज बुधवार तड़के प्रदेश में लगभग सभी इलाकों में बारिश की सौगात बरसी और मौसम खुशगवार हो गया। देहरादून में सुबह—सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई जो रुक—रुककर सुबह आठ बजे तक जारी रही। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटों में मैदानी क्षेत्रों में आंधी चल सकती है और पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं। 
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत व अल्मोड़ा में ओले गिरने ज्यादा दिखने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल के कुछ मैदानी इलाकों में अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
केदारनाथ,  बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, कर्णप्रयाग, गौचर, आदिबदरी, नारायणबगड़, थराली, देवाल, यमुनोत्री क्षेत्र सहित यमुनाघाटी, पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर और हरिद्वार में भी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश के बाद तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मैदानी इलाकों में धूप निकल आई, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहे।
बारिश से बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। बारिश के बाद कर्णप्रयाग में सुबह 7.40 बजे यहां का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बारिश से कोई मोटर मार्ग बंद नहीं हुआ है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे सुचारु है। वहीं ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नरेंद्र नगर बाईपास में रात से बंद पड़ा है। पहाड़ी से काफी मलबा गिरने के कारण मार्ग खुलने में काफी समय लगने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here