उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी, इन जिलों में 21 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट…

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। अभी भी लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सुबह बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड के पास मलबा आने से बंद हो गया। साथ ही गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबान से बंद है। वहीं प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में राहत व बचाव कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए हैं। इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल आपदा के समय घायलों और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जाने के लिए किया जाएगा।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है। संवेदनशील इलाकों में पहले ही पुलिस और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है। वहीं, लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रदेश भर की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं।

बता दें कि भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में 195 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। वहीं इस साल मॉनसून सीजन में अभीतक 26 लोगों की जान जा चुकी है। मॉनसून सीजन में सड़क हादसे भी काफी हुए हैं, ऐसे में मॉनसून सीजन में हुए सड़क हादसे में अभीतक 38 अपनी जान गंवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here