उत्तराखंड: मामूली विवाद पर किशोर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर।उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर में बाइक सवार किशोर को रोककर दो नाबालिगों ने बेरहमी से पिटाई कर डाली। इस मारपीट में वह अचेत हो गया। आननफानन उसे निजी और सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों के बताया कि, दीपक राठौर निवासी कृष्णा कॉलोनी शाम को बाइक से अपने दादा के घर आ रहा था। जैसे ही वह गली में पहुंचा तो गली में खड़े दो युवकों ने उसके बाइक में रखा कट्टा खींच लिया। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इतने में दोनों अज्ञात युवकों ने दीपक का गला दबाकर नीचे पटक दिया। जिसके बाद दोनों युवक उसके साथ मारपीट करते रहे। दोनों युवकों ने दीपर के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया।
इस दौरान बीच बचाव करने आए परिजनों से भी युवकों द्वारा मारपीट की गई। जब दीपक बेसुध होकर सड़क में गिर गया तो लोगों की भीड़ बढ़ती देखे दोनों युवक मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किशोर की गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।