आम आदमी को महंगाई का झटका, उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दाम, यहां देखें चार्ज लिस्ट

0
1

देहरादून। उत्तराखंड के 27 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को एक बार फिर झटका लगा है। राज्य में बिजली 5.62 प्रतिशत महंगी हुई है। एक अप्रैल से नई दरें लागू होंगी। वहीं प्रदेश के 4.64 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी।

श्रेणीवार बिजली दरों में वृद्धि इस प्रकार है:-

घरेलू उपभोक्ता – 5.66% बढ़ोतरी
अघरेलू (व्यवसायिक) – 4.97% बढ़ोतरी
सरकारी सार्वजनिक उपयोगिताएं – 5.02% बढ़ोतरी
प्राइवेट ट्यूबवेल उपभोक्ता – 7.82% बढ़ोतरी
एलटी इंडस्ट्री – 4.61% बढ़ोतरी
एचटी इंडस्ट्री – 5.91% बढ़ोतरी
मिक्स लोड उपभोक्ता – 5.37% बढ़ोतरी
रेलवे उपभोक्ता – 6.26% बढ़ोतरी
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 9.29% बढ़ोतरी

Enews24x7 Team

Comments are closed.