उत्तराखंड में भारी बारिश और तूफान से दो की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
1

देहरादून।उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। गुरुवार को कुमाऊं में आकाशीय बिजली गिरने और बोल्डर की चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

कुमाऊं में सुबह खेत पर गए नानकमत्ता के कोंदाखेड़ा निवासी अर्जुन सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह दोपहर में वहीं मृत मिले। स्वजन के मुताबिक बिजली गिरने से उनकी मौत हुई। वहीं, द्वाराहाट ब्लाक के घुने क्षेत्र में वर्षा के बाद पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इसमें लोडर मशीन के चालक झारकुड़ी गांव थाना नूह (हरियाणा) निवासी करतार सिंह पुत्र राम सिंह बोल्डर की चपेट में आ गए और दबकर उनकी मौत हो गई।

उधर, नैनीताल के समीपवर्ती घटगढ़, खमारी व जलालगांव में अंधड़ से दो आवासीय मकानों व चार गोशालाओं की टिन की छतें उड़ गईं। क्षेत्र में कई जगह मलबे और क्षतिग्रस्त पेड़ों की चपेट में आने से मवेशी भी मारे गए। ओलावृष्टि से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में फल व सब्जी समेत रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। गढ़वाल में रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के विभिन्न हिस्सों में लगातार दूसरे दिन वर्षा-ओलावृष्टि से नुकसान हुआ। भारी वर्षा से केदारघाटी में गदेरे उफान पर आ गए। भीरी में सड़क किनारे खड़ी एक कार गदेरे के तेज बहाव में बह गई। गनीमत रही कि उस समय कार में कोई मौजूद नहीं था

Enews24x7 Team

Comments are closed.