वेतन और बोनस नहीं तो 22 से रोडवेज का चक्काजाम

  • रोडवेज कर्मियों ने उठाई सितंबर माह का वेतन व बोनस का भुगतान करने और घोटालेबाज अफसरों पर कार्रवाई की मांग

देहरादून। दीपावली से पहले 22 अक्टूबर को परिवहन निगम कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। रोडवेज कर्मचारी सितंबर माह का वेतन व बोनस का भुगतान करने और निगम में हुए वित्तीय घोटालों में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस संबंध में प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को यूनियन की बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि अभी तक सितंबर माह के वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। साथ इस बार बोनस भी नहीं दिया गया है। इससे में कर्मचारियों में आक्रोश है।
महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि परिवहन निगम में वित्तीय घोटालों में शामिल अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पदाधिकारियों ने कहा कि 21 अक्टूबर तक सितंबर माह का वेतन व बोनस नहीं दिया गया तो 22 अक्टूबर की रात से ही बसों का संचालन ठप कर दिया जाएगा। दूसरी ओर महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त के दो माह के वेतन भुगतान कर दिया गया है। सितंबर के वेतन और बोनस के मसले पर कार्रवाई चल रही है। ऐसे में दीपावली के मौके पर कर्मचारियों की हड़ताल का कोई औचित्य नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here