यमुनोत्री हाईवे पर भरभराकर गिरे पत्थर, चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के एक दिन पहले उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्थित धरासू बैंड पर हादसा हुआ है। पत्थर की चपेट में आने से एक व्य​क्ति की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को 60 वर्षीय विजयपाल पंवार परिजनों के साथ अपनी कार से नौगांव ​स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान खोलने के लिए जा रहा था। धरासू बैंड के पास यमुनोत्री हाईवे पर वह हाईवे पर आए पत्थर हटाने के लिए कार से उतरा। इस दौरान पत्थर हटाते हुए पहाड़ी से आया एक पत्थर विजयपाल के सिर पर लगा। पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: होटल के पास युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची धरासू पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल विजयपाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ ​भिजवाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। सुनार विजयपाल की मौत से नौगांव बाजार सहित उसके गांव थान जौनपुर में शोक की लहर है। वहीं चारधाम यात्रा शुरू से एक दिन पहले धरासू भूस्खलन जोन में हुई घटना से तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here