चिकन शावरमा खाने से 19 वर्षीय युवक की मौत, दो व्यक्ति गिरफ्तार…

मुंबई। मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर इलाके में चिकन शावरमा खाने से 19 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने उन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके स्टॉल से युवक ने चिकन शावरमा खरीदकर खाया था। मृतक की पहचान भोसके के रूप में हुई है।

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 4 मई को पेट में दर्द और उल्टी होने पर भोसके के परिजनों ने उसे नजदीकी नगरपालिका अस्पताल ले गए। बाद में फिर उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते पांच मई को परिवार के सदस्य उसे नगर निगम संचालित केईएम अस्पताल ले गए। ट्रोम्बे थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक चिकित्सक ने उसका इलाज किया और घर भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की तबीयत लगातार खराब हो रही थी, इसलिए उसे रविवार शाम को फिर से केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां एक चिकित्सक ने जांच कर उसे भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फूड स्टॉल लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here