मसूरी और नैनीताल हुआ सैलानियों से गुलजार

  • नैनीताल में अधिकांश होटल फुल, नौकायन का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

देहरादून। बारिश से टूटी और कीचड़ से सनी सड़कों के बावजूद उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों का उत्साह आसमान पर हैं। पहाड़ों का दीदार करने के लिए सैलानियों का रेला उमड़ने लगा है। खासकर मसूरी और नैनीताल में सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। इससे निसंदेह पर्यटन कारोबार एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मसूरी समेत विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों समेत आमजन को भीषण जाम से भी जूझना पड़ रहा है। रविवार को ही नैनीताल में करीब पांच हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। देहरादून-मसूरी मार्ग पर दिनभर वाहनों के जाम ने पसीने छुड़ाए।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि शनिवार के मुकाबले रविवार शाम तक पर्यटकों की आक्युपेंसी कम रही। संभवतया सोमवार को यह पचास प्रतिशत से भी कम हो जाएगी।
नैनीताल में भी भारी संख्या में पर्यटक उमड़े। जिससे यहां के होटलों के अधिकांश कमरे फुल रहे। नगर के पार्किंग स्थल भी पूरी तरह पैक हो गए हैं। बारिश व कोहरे के बीच स्नोव्यू, राजभवन, किलबरी, हिमालय दर्शन व वाटरफाल में सैलानियों की पूरे दिन आवाजाही रही। कोहरे के बीच पर्यटकों ने नौकायन का भी लुत्फ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here