उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट ने फिर पसारे पांव

  • प्रदेश में मिले चार डेल्टा पल्स के मरीज
  • एक रुद्रप्रयाग और तीन मरीज मिले रुद्रपुर में

रुद्रपुर/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में फिर से कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। रुद्रपुर के सिटकुल में दो कर्मचारियों समेत तीन डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले मिले हैं। उधमसिंहनगर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए स्वास्थ्य विभाग को उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने के आदेश दिए। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने 133 लोगों के सैंपल एनसीडीसी लैप दिल्ली भेजे हैं। प्रभारी सीएमओ डॉ. अविनाश बताया कि तीनों लोग स्वस्थ्य हैं। उनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में भी एक डेल्टा प्लस वेरिएंट का मरीज मिला है। उससे होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवलिंग हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। एहतियात के तौर पर तीसरी लहर के मद्देनजर जिले की सीमा सिरोहबगड़ और चिरबटिया में चेकिंग बढ़ा दी है। बाहर से आने वाले सवारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here