उत्तराखंड : गर्मी की वजह से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पानी की तरह बह रही बर्फ, देखें वीडियो

चमोली। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है और उच्च हिमालय क्षेत्र में भी लगातार तापमान बढ़ने से ग्लेशियर टूटने की तस्वीर सामने आ रही है। ग्लेशियर टूटने का वीडियो सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड क्षेत्र के आस्था पथ का बताया जा रहा है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक पहाड़ में भारी मात्रा से बर्फ पिघलते हुए दिखाई दे रही है और ग्लेशियर का कुछ हिस्सा इस तरह टूटा की पानी की तरह बर्फ बहती हुई दिखाई दी। जहां भारतीय सेना के जवान हेमकुंड साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं। इसी दौरान ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई है और कोई नुकसान सामने नहीं आया है। हर साल ग्लेशियर के बीच रास्ता काट कर पवित्र हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू कराई जाती है। क्यों कि हेमकुंड साहिब में शीतकाल में भारी बर्फबारी से बर्फ जम जाती है।

हिमनद की का यह वीडियो लोगों ने बना लिया। इन दिनों यात्रा तैयारियों को लेकर हेमकुंड साहिब आस्था पथ पर घांघरिया से आगे हेमकुंड साहिब की ओर सेना के करीब 40 जवान बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं। इस वीडियो को आस्था पथ का बताया जा रहा है, इस साल पिछले सालों की अपेक्षा आस्था पथ पर अधिक बर्फ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here