पिरान कलियर में मलेरिया से मां-बेटे की मौत

  • यूपी के बाद उत्तराखंड में वायरल बुखार ने दी दस्तक

रुड़की। उत्तर प्रदेश के बाद वायल बुखार और मलेरिया ने उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। रुड़की के पिरान कलियर में मलेरिया से मां-बेटे की मौत हो गई है। इसी परिवार के भाई-बहन अस्पताल में भर्ती हैं। कलियर क्षेत्र के आसपास भी लोग बुखार से पीडि़त हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि न तो स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए टीम भेजी है और न ही नालियों में दवा का छिड़काव किया गया है। बरसात के सीजन में वायरल, मलेरिया, डेंगू एवं स्क्रब टाइफस बुखार के मरीज सामने आने लगे हैं। इसमें भी मलेरिया जानलेवा साबित हो रहा है। कलियर में तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। आठ दिन पहले रुड़की के आरोग्यम अस्पताल में कलियर निवासी तबस्सुम (40) पत्नी रियासत को भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, जहां दो दिन पहले उसकी मौत हो गई।
बीते सोमवार को भी उनके बेटे आहत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी बेटी 14 वर्षीय बेटी मंतसा का रुड़की के तुलसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉ. नवीन बंसल ने बताया कि मंतसा की मलेरिया रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही प्लेटलेट्स घटने के बाद खून की कमी की शिकायत है। उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जबकि मंतसा का नौ वर्षीय छोटा भाई अकदस को भी मलेरिया से पीडि़त होने पर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here