उत्तराखंड में ‘चमकी’ को लेकर अलर्ट जारी!

बरतें सावधानी

  • ऊधमसिंह नगर जिले में चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी माता-पिता को दी सलाह 
  • कहा, उनको अपने बच्चों का ध्यान रखने की बेहद जरूरत, कोई भी लक्षण मिलने पर पहुंचें अस्पताल  

ऊधमसिंह नगर। स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में चमकी बुखार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग की ओर से सभी माता-पिता को सलाह दी गई है कि उनको अपने बच्चों का ध्यान रखने की बेहद जरूरत है। 
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि ऊधमसिंह नगर जिले में  किसी भी बच्चे में इस बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन  बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी नाम के बुखार की चपेट में आने से 117 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी को लेकर यहां भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। 
प्रभारी सीएमओ डॉ. उदयशंकर ने कहा कि चमकी दिमागी बुखार है। इसकी चपेट में एक वर्ष से लेकर करीब 10 साल तक के बच्चे आते हैं। हालांकि चमकी बुखार का जिले में कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन जिले वासियों से अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखने व कोई भी लक्षण मिलने पर शीघ्र अस्पताल पहुंचने को कहा गया है।

चमकी बुखार के लक्षण
1- अचानक तेज बुखार आना।
2- हाथ-पैर में ऐंठन होना। 
3- शरीर का कांपना।
4- बेहोश होना।
5- शरीर पर चकत्ते निकलना।
6- शुगर कम होना।
बचाव के उपाय
1- बच्चे को खाली पेट लीची न खिलाएं।
2- धूप से दूर रखें।
3- अधिक से अधिक पानी दें।
4- मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
5- घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
6- रात को भोजन के बाद मीठा खिलाएं। 
7- सड़े-गले फल न खिलाएं। 
8- पूरे बदन में कपड़े पहनायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here