देहरादून : कोरोनेशन अस्पताल में पिछले साल बना 10 बेड का आईसीयू हुआ शुरू

देहरादून। आज गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू का शुभारंभ किया। हालांकि यह आईसीयू बीते एक साल से बनकर तैयार था, लेकिन अस्पताल में स्टाफ की कमी बनी हुई थी, अब जाकर इसका शुभारंभ हो पाया है। इससे पहले डॉ. रावत ने कोरोनेशन अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। इसी क्रम में दून अस्पताल से 20 लोगों का स्टाफ लगाया गया है।
इस मौके पर डॉ. रावत ने कहा आज सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हुआ है। इन 100 दिनों में उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है। सरकार ने 275 डॉक्टरों को पहाड़ों पर भेजा है। इन 100 दिनों में 10 पर्वतीय जिलों में एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती भी हुई है।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो गया है। जल्द ही उत्तराखंड को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिल जाएंगे। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज फंक्शन में आ गया है. इसके साथ ही कुमाऊं में एम्स की सेटेलाइट शाखा का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। सरकार ने कोरोना काल में तैनात किए लगभग 2700 कर्मचारियों के सापेक्ष 1600 पद समायोजित किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here