37 घंटे से ग्वालदम में बिजली गुल

  • शुक्रवार रात मात्र आधा घंटा सप्लाई की बिजली
  • छोटे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चौपट
  • क्षेत्रवासियों ने सीएम धामी और उर्जा मंत्री से समस्या से निजात दिलाने की मांग की
  • विद्युत निगम के अधिकारी नाम बताने में करते हैं गुरेज
  • जल्द बिजली सप्लाई का दिया आश्वासन

ग्वालदम। ग्वालदम क्षेत्र में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 19 अगस्त रात 12 बजे को हुई बिजली 21 अगस्त तक सुचारु नहीं हो पायी है। शुक्रवार रात साढ़े 7 बजे सप्लाई सुचारु की गई। आधा घंटा बाद 8 बजे ही बिजली गुल हो गई। 37 घंटे बाद भी बिजली कब सुचारु होगी। कोई अता-पता नहीं है। आए दिन ग्वालदम क्षेत्र बिजली की समस्या से गुजर रहा है। लेकिन, विभागीय अधिकारी इस समस्या से निजात दिलाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। स्थानीय गोपाल शाह, मनोज कुमार, पवन राम, प्रकाश लाल, दीपेंद्र जोशी आदि ने बताया कि इन दिनों विभिन्न स्कूलों में आंनलाइन परीक्षा हो रही है। लेकिन, विद्युत निगम की लापरवाही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बैंक और बाजार में फोटो स्टेट की दुकानों में कामकाज ठप हो रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना कई बार विद्युत निगम को बिजली की समस्या से अवगत कराने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने उर्जा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से बिजली की आंख मिचैली और गुल होने की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। बिजली विभाग थराली के एसडीओ का कहना है कि फाॅल्ड ढूंढने में दिक्कत हो रही है। बिजली की सप्लाई सुचारु की जा रही है। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम बताने में गुरेज किया और फोन काट दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here