हरदा को भारी पड़ा ‘होली मिलन’, उनके साथ चार परिजन भी हुए पॉजिटिव, ‘मेहमानों’ में मचा हड़कंप

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत के बाद आज बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनके परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद अपनी ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की है।
दिलचस्प बात यह है कि बीते मंगलवार को हरीश रावत ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें सैकड़ों ने शिरकत की थी और कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थीं और अधिकतर मेहमान बिना मास्क के ही कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अब इस खबर से उन ‘मेहमानों’ में भी हड़कंप मचा हुआ है।
हरीश ने लिखा… ‘मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था। हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं।’ उल्लेखनीय है कि हरीश रावत ने मंगलवार को देहरादून में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की थी। उनके संक्रमित होने के बाद अब कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here