जागेश्वर धाम: मर्यादाओं को लांघने वाले सांसद के खिलाफ एफआरआई दर्ज

अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर में मर्यादा को लांघने वाले बरेली के आंवला बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने उनके खिलाफ तहरीर दी थी। शनिवार को सांसद और उनके साथियों ने मंदिर के पुजारियों के साथ अभद्र गाली और मारपीट की धमकी दी थी। पुलिस ने धर्मेंद्र कश्यप, उनके साथी मोहन राजपूत और सुशील अग्रवाल के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 और गाली-गलौज, अभद्रता करने पर धारा 504 के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली है। अल्मोड़ा एसडीएम ने इसकी पुष्टि की है। मंदिर प्रबंध समिति की एसओपी के अनुसार मंदिर में सुबह 6ः30 बजे से शाम छह बजे तक दर्शन और सुबह सात से शाम साढ़े चार बजे तक पूजा के लिए समय नियत है। नियमानुसार शाम छह बजे मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है। पुजारियों ने जब उनसे नियमों के बारे में जानकारी दी तो सांसद ने उनके अपशब्दों का प्रयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here