उत्तराखंड : अब राशन की दुकान पर मिलेंगी ये आठ और जरूरी चीजें!

त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला

देहरादून। प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सुबह सात बजे से दस बजे तक रोज दुकानों और मेडिकल स्टोरों पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिय त्रिवेंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड सरकार के ताजातरीन फैसले के अनुसार अब प्रदेशभर में राशन की सभी दुकानों को साबुन, टूथपेस्ट, तेल, नमक, दाल, चाय पत्ती, मास्क, मोमबत्ती, मसाले, सैनिटाइजर और दवाइयां बेचने की भी अनुमति दे दी गई है। जिससे इन आवश्यक सामानों के लिये अन्य दुकानों पर जुटने वाली भीड़ कम करने में मदद मिलेगी और लोगों को भी एक ही जगह जरूरत की चीजें मिलने से आसानी रहेगी। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति आयुक्त सुशील कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में सभी राशन की दुकानों पर ये आठों सामान उपलब्ध कराये जा रहे हैं।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here