सीएम हेल्पलाइन : अब केवल कोरोना की ही शिकायते होंगी दर्ज

  • कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम में जुटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्य उपायों के साथ अब लिया एक नया फैसला

देहरादून। अभी तक सीएम हेल्पलाइन पर राज्य का कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग, अफसर के खिलाफ या किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा रही थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम में जुटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अन्य उपायों के साथ अब एक नया फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान सीएम हेल्पलाइन को कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाओं और शिकायतों के लिये रिजर्व कर दिया गया है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को इससे संबंधित कोई जानकारी लेनी है या शिकायत करनी है तो सीएम हेल्पलाइन 1905 पर संपर्क करें। जिस पर पहले की तरह त्वरित एक्शन लिया जाएगा और उस समस्या या शिकायत का यथासंभव तेजी के साथ समाधान कराया जाएगा।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here