उत्तराखंड में कोरोना के 61 नए मामले, अकेले देहरादून में 48 संक्रमित

देहरादून: प्रवासियों की वापसी के बाद से ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसने सरकार के साथ ही लोगों की भी चिंता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 48 अकेले देहरादून में हैं। दून में पॉजिटिव आए मरीज हाल ही में मुंबई, दिल्‍ली, अहमदाबाद और गुरुग्राम से लौटे हैं। सभी को संस्‍थागत क्‍वारंटाइन किया गया था। अब इन्‍हें आइसोलेट किया जा रहा है। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 571 हो गई है, जिनमें से 81 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तीन अन्य मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
देहरादून में 48 मामले में से दस मरीज दून अस्पताल के संदिग्ध वॉर्ड में भर्ती हैं। अन्य मामले स्पोर्ट्स कालेज, आसारोडी आदि जगह पर रैंडम सैंपलिंग में आए हैं। इसके साथ ही दो-दो पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग के हैं, जबकि चार मामले ऊधमसिंहनगर में भी सामने आए हैं। चारों संक्रमित महाराष्ट्र से लौटे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here