दून में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, स्वास्थ्य विभाग हैरान

  • जिले में एक हफ्ते से रोजाना 100 से अधिक सामने आ रहे मरीज 
  • सोमवार को जिले में 107 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

देहरादून। जिले में पिछले लगभग एक हफ्ते से 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है।
सोमवार को जिले में 107 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह सोमवार शाम तक जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 19,074 हो गई। इनमें 17,260 मरीज उपचार के वाद स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 993 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिले में सोमवार को जांच के लिए कुल 1932 सैंपल भेजे गए। कोरोना के मरीजों के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में सोमवार शाम तक 196 आईसीयू बेड खाली थे। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल न करने पर सोमवार को 118 लोगों के चालान किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here