आज प्रदेश में 500 नये कोरोना संक्रमित मिले, दो की मौत

  • लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 236 कोरोना पाॅजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड में अप्रैल माह के शुरूआत में ही कोरोना विस्फोट हुआ है। आज प्रदेश में 500 नए संक्रमित मिले। जबकि दो लोगों की मौत हुई है। आज 125 लोग स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस बढ़कर 2236 हो गए हैं। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 100911 हो गई है। गुरुवार को सर्वाधिक देहरादून में 236 और हरिद्वार में 149 संक्रमित मिले।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के छह स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ है। गोविंद नगर रेसकोर्स, गोलवे कोटेज सेंट जोर्ज स्कूल बार्लोगंज मसूरी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थित मकान नंबर 144 का क्षेत्र, ऋषिकेश में गुमानीवाला क्षेत्र की गली नंबर तीन, देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चैक क्षेत्र का एक इलाका, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश स्थित गीता कुटीर, गीता संस्कृत महाविद्यालय ग्राम हरिपुर कलां में कटेनमेंट जोन बनाया गया है।
जिलावार यह रही संक्रमित की संख्या

देहरादून 236, हरिद्वार 149,पौड़ी 14, उत्तरकाशी 1, टिहरी 11, बागेश्वर 4, नैनीताल 49, अल्मोड़ा 5, पिथौरागढ़ 5, उधमसिंह नगर 22, रुद्रप्रयाग 2, चंपावत 1,चमोली 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here