सीएम धामी ने किया बदरीनाथ धाम का भ्रमण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। सुबह 8:55 बजे हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचे सीएम धामी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में बाबा बद्री विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना की और फिर धाम से निकल गए। इस दौरान सीएम धामी ने जनसंपर्क किया। साथ ही धाम में प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्य सचिव एसएस संधु भी उनके साथ रहे। सीएम धामी के इस संक्षिप्त दौरे को कई मायनों में अहम माना जा रहा है, क्योंकि पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा तय है। इस दौरान पीएम मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे। ऐसे में दौरे की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है।

वहीं केंद्र सरकार ने केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को भी संवारने का निर्णय लिया है। इसके लिए बजट भी स्वीकृत किया गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान बदरीनाथ धाम के सुंदरीकरण कार्यों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ पहुंचे। वहीं गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन केदारनाथ में तैयारियां का जायजा लेने जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here