चारधामों में तीर्थयात्रियों की आमद ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड

देहरादून। कोविड महामारी हो या फिर दैवीय आपदा इन सब पर चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी है। इस साल कोरोना के कारण देर से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि पिछले वर्ष एक जुलाई से शुरू हुई चारधाम यात्रा पांच महीने चल चली थी। इसमें लगभग 3.22 लाख तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए थे। जबकि इस वर्ष 18 सितंबर से शुरू हुई चारधामों की यात्रा में मात्र 43 दिन में ही 3.48 लाख से अधिक तीर्थ यात्री अब तक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। इस साल मई महीने में चारधामों के कपाट खुल गए थे। लेकिन कोविड संक्रमण को देखते हुए हाइकोर्ट ने यात्रा संचालन पर रोक लगाई थी। प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा खोलने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर रोक हटा कर सीमित संख्या में यात्रा शुरू करने के आदेश दिए थे। साथ ही ई-पास की व्यवस्था भी लागू की थी। 18 सितंबर को चारधामों की यात्रा शुरू हुई। लेकिन धामों में दर्शन के लिए सीमित संख्या होने से यात्रियों को बिना दर्शन किए वापस लौटना पड़ रहा है। जिसके बाद सरकार के आग्रह पर हाईकोर्ट ने सीमित संख्या को हटाने के आदेश दिए। जिससे चारधाम यात्रा में दर्शन करने वालों की रफ्तार बढ़ी है। 43 दिन में 3.48 लाख श्रद्धालुओं नें चारधामों के दर्शन कर लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here