सीएम के ओएसडी उर्बादत्त की शिक्षिका पत्नी का कोरोना से निधन

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक 1061 केस सामने आए हैं इसके साथ ही गुरुवार सुबह होते होते एक और दुःखद खबर आ गई। सीएम के ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट की पत्नी वर्षा भट्ट का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। ऊर्बा दत्त भट्ट खुद कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी साली और बेटी भी कोरोना संक्रमित हैं। कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती वर्षा भट्ट की तबियत कल रात ज्यादा खराब हुई तो उन्हें इन्द्रेश हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई। वर्षा भट्ट शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद पर थीं। प्रतिनियुक्ति पर वे संस्कृत शिक्षा में उपनिदेशक के पद पर तैनात थीं। आपको बता दें उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 373 मौतें हो चुकी हैं, कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई है। साढ़े 8 हजार से अधिक केस एक्टिव हैं, हालांकि, 18 हजार से अधिक लोग रिकवर भी कर चुके हैं।
उत्तराखंड में दायित्व धारी राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एम्स में भर्ती हैं तो विधायक सुरेश राठौड़, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक विनोद चमोली भी संक्रमित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here