सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण

  • तीन दिन के भीतर हाईवे खोलने के दिए निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौडि़याला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट और चंबा के आपदा ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने हाईवे को तीन भीतर के अंदर खोलने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम ने जल्द से जल्द संचार सेवा सुचारू करने को कहा। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बाधित हैं। नदी-नालों का उफान भी लोगों को डरा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। देवप्रयाग और नरेंद्र नगर के निकट सड़क टूटने के कारण मसूरी होते हुए श्रीनगर जाना पड़ रहा है। आज मुख्यमंत्री ने हवाई दौरा कर आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्य सचिव एसएस संधु थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here