केदार, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू, बद्रीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल रोकी

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों की भारी बारिश के बीच अस्थाई रूप से बंद चार धाम यात्रा बुधवार को फिर शुरू हो गई है। रविवार को रोकी गई चार धाम यात्रा में गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा मंगलवार को ही शुरू कर दी गई थी। आज बुधबार को केदारनाथ के लिए भी यात्रियों का एक जत्था भेजकर यात्रा बहाल की गई है। हालांकि बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर अवरुद्ध होने के चलते प्रशासन ने फिलहाल यात्रा शुरू नहीं की। हाईवे जल्द ही खुलने की संभावना है। जिसके बाद बद्रीनाथ यात्रा शुरू की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जोशीमठ तक यात्रियों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। इधर, उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि तीन धामों के लिए यात्रा शुरू हो चुकी है जबकि बद्रीनाथ के लिए रास्ता खुलने का इंतज़ार है। अड़तालीस घंटे की बारिश के बाद मंगलवार को बारिश से कुछ राहत मिली। जिसको देखते हुए मंगलवार सुबह गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू कर दी गई थी। पूरे दिन में यमुनोत्री धाम में रिकार्ड 2381 यात्री दर्शन के लिए पहुंचे। लेकिन उत्तरकाशी के हर्षिल घाटी में भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे आठ से ज्यादा स्थानों पर अवरुद्ध होने के कारण गंगोत्री धाम तक कोई यात्री नहीं पहुंच पाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here