आज उत्तराखंड दौरे पर अमित शाह, तबाही का लेंगे जायज़ा

देहरादून। मौसम के बदले मिजाज से उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक ना सिर्फ मूसलाधार बारिश हुई बल्कि बारिश ने भारी तबाही मचाई है। हालातों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मोर्चा संभाले हुए है। इसी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बारिश से हुए जानमाल के भारी नुकसान और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए आज दोपहर के बाद उत्तराखंड पहुंचेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री और आईटीबीपी, एनडीआरएफ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा, इसके प्रभाव और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। कल शाह प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का एरियल सर्वे करेंगे और बारिश और लैंड स्लाइड से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। अक्टूबर के महीने में मौसम उत्तराखंड के लिए आफत की बारिश लेकर आया है। पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी पूर्वी हवाओं के गठजोड़ से उत्तराखंड में बीते रविवार से बरसी आसमानी आफत का असर गढ़वाल क्षेत्र की तुलना में कुमाऊं क्षेत्र में अधिक देखने को मिला। कुमाऊं क्षेत्र के जिलों में मूसलाधार बारिश में बहुत अधिक तबाही मचाई है। इस आपदा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्‍यादा 29 लोग नैनीताल से हैं। बारिश से काली, गोरी, सरयू, गोमती, शारदा, कोसी और गौला नदियां उफान पर हैं। कुमाऊं में छह हाईवे समेत 92 स्‍टेट हाईवे बंद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और जमीनी जायजा भी लिया और प्रभावितों से बातचीत कर क्षति का आकलन किया। इसी के साथ ही आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here