उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, पांच महीने के मासूम की मौत, तीन घायल

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में एक कार खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार पांच माह के बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम पौड़ी गढ़वाल के अमित नेगी अपनी कार में अपनी भाभी किरण नेगी, भतीजा अंश और किरण की माता सरोजनी के साथ कोटद्वार से पौड़ी गढ़वाल के आसूगांव जा रहे थे। देर शाम जैसे ही वह झिमार से डोटियाल जाने वाले मार्ग पर यात्रा कर रहे थे, कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई और करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें पांच माह के अंश नेगी पुत्र दीपक नेगी की मौत हो गई। जबकि किरण पत्नी दीपक नेगी उम्र 26 वर्ष, अमित नेगी पुत्र उमेद सिंह उम्र 26 वर्ष और सरोज पत्नि स्व बालम सिंह उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर सल्ट थाना पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुई। हादसे वाले स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और सल्ट के देवालय अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटना की जानकारी के बाद लैंसडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत भी देर रात घायलों का हाल जानने रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने भी घायलों का हालचाल जाना।
Your comment is awaiting moderation.
You are my inhalation, I possess few blogs and sometimes run out from to brand : (.