नीलकंठ और ऋषिकेश के बीच तीन बनेंगे रोपवे : कौशिक

  • कहा, हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास से चण्डी देवी तक रोपवे के निर्माण को त्रिवेंद्र सरकार ने दी मंजूरी

देहरादून। आज शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय स्थित सभा कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने बताया कि राज्य में रोपवे, और मैट्रो विषय पर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास से चण्डी देवी तक रोपवे के निर्माण कार्य त्रिवेंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस कार्य के लिए शीघ्र टेण्डर प्रक्रिया के लिए निर्देश दिये गये हैं तथा उक्त कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि नीलकंठ और ऋषिकेश के बीच तीन स्थानों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज तथा त्रिवेणी घाट के लिए रोपवे के निर्माण हेतु हेतु प्लान तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। देहरादून में मेट्रो के लिए केंद्र सरकार से वार्ता के लिए पुनः बैठक की जायेगी।
कौशिक ने नगर निकाय विस्तार के सम्बन्ध में भी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें ऋषिकेश में कुछ सीमा विस्तार तथा श्रीनगर को नगर निगम बनाये जाने एवं हरिद्वार जनपद में भगवानपुर सीमा विस्तार, इमलीखेडा, रामपुर, पाडलीगुर्जर,, ढण्डेरा को नये निकाय के रूप में विकासित करना है। इसके अतिरिक्त उधमसिहनगर में लालपुर, सिरोरीकला, नगला बागेश्वर में गरूड और पौडी में थलीसैण्ड सहित कुल 13 निकायो के विस्तार पर चर्चा की गई। इस बैठक में सम्बन्धित जिलाधिकारियो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोडा गया था। जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराये। इस अवसर पर सचिव आवास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी हरिद्वार, रविशंकर, अपर सचिव, हरिश चन्द्र सेमवाल आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here