उत्तराखंड: ट्रेन में बीजेपी नेता का शव मिलने से यात्रियों में मचा हड़कंप

हल्द्वानी। लालकुआं रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन के एक डिब्बे में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली। आशंका जताई जा रही है कि हार्टअटैक के चलते व्यक्ति की मौत हुई होगी। रेलवे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मिलीं जानकारी के अनुसार लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर डेमू ट्रेन संख्या 05351 आकर रुकी। इस दौरान पता चला एक ट्रेन में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल श्याम सिंह बोरा और दिनेश सिंह राणा ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा। ट्रेन में सवार सहयात्रियों ने बताया कि हार्टअटैक के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। शव की शिनाख्त अनिल कुमार जोशी (63) पुत्र राजकुमार जोशी निवासी नंदपुर नरकाटोपा, बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) के रूप में हुई।
वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ललित कुमार जोशी ने बताया कि अनिल बलरामपुर (यूपी) अपने बेटे के यहां गए थे। उनका बेटा अल्ट्राटेक कंपनी में कार्यरत है। वहां से वापसी के दौरान वह पंतनगर रेलवे स्टेशन से बाजपुर के लिए डेमू ट्रेन में सवार हुए थे। इस बीच रास्ते में हार्टअटैक से उनका निधन हो गया।उन्होंने बताया कि अनिल कुमार जोशी का एक बेटा और बेटी है, दोनों की शादी हो चुकी है।
इधर घटना की खबर मिलते ही उनकी पत्नी स्नेहा जोशी का रो-रो कर बुरा हाल है। फोन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अनिल कुमार जोशी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उन्होंने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जीआरपी के अपर उपनिरीक्षक दिगंबर प्रसाद खंडूरी ने कहा कि जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। बता दें कि एक सप्ताह में लालकुआं आई ट्रेन में यह दूसरा शव बरामद हुआ है।
Your comment is awaiting moderation.
Very interesting details you have mentioned, thanks for posting. “Above all be true to yourself, and if you can not put your heart in it, take yourself out of it.” by Hardy D. Jackson.