पंतनगर एयरपोर्ट कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत, महिला के गेटअप में मिला शव…

0
120

पंतनगर। उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात एयर कंट्रोल इंचार्ज का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इस दौरान एटीसी इंचार्ज ने महिला का गेटअप किया हुआ था। शव को देख पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।

जानकारी के अनुसार पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी में तैनात कर्मचारी आज जब ड्यूटी नहीं आया तो संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर जब कर्मचारी उसके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब कर्मचारियों को कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई तो वो दरवाजा खोल कर कमरे में पहुंचे तो कर्मचारी का शव महिला की वेशभूषा में मिला, जो पंखे की कुंडी से झूल रहा था। ये देख कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में एयरपोर्ट कर्मचारी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आशीष कुमार चौसाली के रूप में हुई है।

वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है मृतक की पत्नी पिथौरागढ़ में सेंट्रल स्कूल में शिक्षिका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a reply