विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से एम्स को दी दो एम्बुलेंस

ऋषिकेश। उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने मरीजों की सुविधा के लिए एम्स ऋषिकेश को अपनी निधि से 2 एम्बुलेंस भेंट की हैं। विधानसभा अध्यक्ष व एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान विभिन्न परेशानियों को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में विधायक निधि से एम्बुलेंस दी है, जिससे मरीजों को आवागमन की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे एम्स संस्थान को भविष्य में भी वह आवश्यक सहयोग प्रदान करते रहेंगे। एम्स निदेशक रवि कांत ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया। कहा कि कई मरीजों को नियमिततौर पर आईडीपीएल स्थित राइफलमैन जसवन्त सिंह कोविड केयर सेंटर से एम्स आना-जाना होता है। अतिरिक्त रोगी वाहनों का मरीजों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने एम्स परिसर में विधायक निधि से एक टीन शैड बनाए जाने के लिए भी अध्यक्ष विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल का आभार जताया। इस मौके पर डीन एकेडेमिक प्रो. मनोज गुप्ता, एमएस प्रो. बीके बस्तिया, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो. यूबी मिश्रा, डा. अजीत भदौरिया व वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here