उत्तराखंड : 21 सितंबर से स्कूल खोलने के बारे में शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला!

देहरादून। मोदी सरकार की अनलॉक 4 की गाइड लाइन के अनुसार 21 सितंबर से स्कूलों में शिक्षकों की 50% उपस्थिति का निर्णय लिया गया था। साथ ही छात्र परामर्श हेतु स्कूल जा सकेंगे, ऐसा भी गाइड लाइन में लिखा गया था। इस विषय में उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई। जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
इस बीच आज मंगलवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्पष्ट किया कि 21 सितंबर से उत्तराखंड में स्कूल नहीं खुलेंगे। इससे अब असमंजस दूर हो गया है। स्कूलों में शिक्षकों की 50% उपस्थिति तथा छात्र छात्राओं के परामर्श हेतु स्कूल जाने संबंधी मोदी सरकार के निर्णय को अभी उत्तराखंड में लागू नहीं किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here