लापरवाही किसी की और खमियाजा भुगत रहा पूरा उत्तराखंड!

हरेक को समझनी होगी खुद की जिम्मेदारी

  • सुबह रुड़की तो दोपहर बाद हरिद्वार में मिला कोरोना पॉजिटिव, 33 तक पहुंचा आंकड़ा
  • पंतनगर विवि परिसर के छात्रावासों में कोरोना वायरस के संदिग्ध 619 लोग क्वारंटीन में
  • आज बुधवार सायं चार बजे तक नैनीताल जिले में 928 हुई क्वारंटीन लोगों की संख्या

देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड में आज दोपहर बाद कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह मामला हरिद्वार में सामने आया है। इससे पहले रुड़की के एक युवक जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया था। ये दोनों ही जमाती हैं। जिसके बाद अब राज्य में 33 मामले हो गए हैं।
उधर पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न छात्रावासों में कोरोना वायरस के संदिग्ध 619 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। आज बुधवार सायं चार बजे तक नैनीताल जिले में क्वारंटीन किए गए लोगों का आंकड़ा 928 है। जिसके अभी बढ़ने की प्रबल संभावना है। क्वारंटीन नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि पंतनगर विवि परिसर के कृषक भवन में 14, मंदाकिनी भवन में 78, टैगोर भवन में 202, पटेल भवन में 132 व सिल्वर जुबली भवन में 193 संदिग्ध लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। इसके अलावा जिले के काशीपुर, खटीमा, किच्छा व रुद्रपुर में भी कोरोना संदिग्धों को क्वारंटीन में रखा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here